कोरबा,01 दिसंबर 2025 (घटती-घटना)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले में जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। जिला एड्स नियंत्रण समिति और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसका उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स से संबंधित सावधानियों, बचाव और उपचार संबंधी जानकारी से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने एड्स जागरूकता पर आधारित संदेशों को आकर्षक रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके अलावा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को एड्स से जुड़ी सही जानकारी, भ्रांतियों का समाधान और निःशुल्क परीक्षण की उपलब्धता के बारे में जानकारी दे रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संक्रमण से बचाव के उपायों को आम लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सकीय कर्मचारी,स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur