अब सुनील शर्मा की जगह उदित पुष्कर संभालेंगे राज्यपाल के परिसहाय की जिम्मेदारी…
रायपुर,30 नवम्बर 2025। राज्यपाल के नए परिसहाय की तलाश अब खत्म हो गई है। सरकार ने 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी उदित पुष्कर को राज्यपाल का नया परिसहाय नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। अब वे सुनील शर्मा की जगह पर यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले सरकार ने 2020 बैच के आईपीएस उमेश गुप्ता को एडीसी नियुक्त करने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उमेश गुप्ता ने इस पोस्टिंग में अपनी अनिच्छा जताई जिसके बाद सरकार ने नए अधिकारी की तलाश शुरू की। इसी प्रक्रिया में अब उदित पुष्कर को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। नए परिसहाय की नियुक्ति के बाद राजभवन में प्रशासनिक कार्यों के संचालन में निरंतरता बनी रहने की उम्मीद है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur