Breaking News

बिलासपुर@तेज रफ्तार माजदा ने स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर पिता के सामने पहिए तले कुचली गई बेटी,छाया मातम

Share

बिलासपुर,30 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। चकरभाठा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को इतनी भीषण टक्कर मारी कि स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाके में घटना के बाद मातम फैल गया। सूत्रों के अनुसार, बिल्हा के रहने वाले जगदीश बग्गा अपनी बेटी कसक बग्गा के साथ बिलासपुर आए थे। दोनों शादी की खरीददारी के बाद स्कूटी से बिल्हा लौट रहे थे। शाम करीब 4ः15 बजे जब वे परसदा स्थित एलसीआईटी कॉलेज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार माजदा ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
बेटी की मौके पर ही मौत : टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सड़क पर दूर जा गिरी। इस दौरान कसक बग्गा वाहन के पहिए के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आंखों के सामने होते देख पिता जगदीश बग्गा सदमे में आ गए और उनके पैर में भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 की मदद से घायल पिता को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
परिवार में छाया मातम
चकरभाठा टीआई उत्तम साहू ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने माजदा चालक शेखर यदु (20) को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। परिवार के अनुसार, दोनों रिश्तेदार की शादी की तैयारियों को लेकर खरीदी करने बिलासपुर आए थे। खुशी का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply