Breaking News

अम्बिकापुर@झोला छाप डॉक्टर के दिए गए दवा से किशोरी की बिगड़ी तबियत,हो गई मौत

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,29 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।

पेट दर्द की शिकायत पर परिजन किशोरी का इलाज झोला छाप डॉक्टर से करा रहे थे। तबियत ज्यादा बिगडऩे पर परिजन 28 नवंबर की रात को उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी वैष्णु पिता राजेश्वर प्रसाद वैष्णु उम्र 14 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम नावापारा खुर्द की रहने वाली थी। इसकी बड़ी बहन मोकेश्वर वैष्णु ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि 26 नवंबर को लक्ष्मी के पेट में दर्द होने पर उसे इलाज के लिए दरिमा के करजी स्थित एक झोला छाप डॉक्टर पास परिजन ले गए थे। यहं झाला छाप डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया और दवाइयां दी थी। इसके बाद उसे घर में ही रखकर दवा खिला रहे थे।

28 नवंबर को जब वह सिरप पी तो उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गई। परिजन निजी वाहन से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

बीजापुर@छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 18 में से 16 इनामी नक्सलियों की हुई शिनाख्त

Share 18 नक्सलियों में 9 महिला नक्सली भी शामिल,एक करोड़ 30 लाख के 16 इनामी …

Leave a Reply