-संवाददाता-
बलरामपुर,29 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।
छत्तीसगढ़ में स्कूलों में बच्चों के साथ शिक्षकों की बर्बरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में केजी-2 के एक छात्र को होमवर्क नहीं करने पर पेड़ से टी-शर्ट के सहारे बांधने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब रामानुजगंज क्षेत्र से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल,रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी स्थित प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में कक्षा एक से कक्षा पांचवीं कक्षा के 30 से 35 बच्चे पढ़ते हैं। रोज की तरह शुक्रवार को बच्चे स्कूल पहुंचे थे। लंच के बाद दूसरी कक्षा में मैथ सब्जेक्ट की क्लास लेने टीचर उदय यादव पहुंचे। उन्होंने छात्र भागीरथी से गिनती सुनाने को कहा। गिनती बोलते समय बच्चे से गलती हो गई। इस पर टीचर पर भड़क गए और अपना नियंत्रण खो बैठे। इतनी सी बात पर उसने बेरहमी से थप्पड़ मारे कि उसकी आंख में खून उतर आया और चेहरा बुरी तरह सूज गया। डरे-सहमे बच्चे ने घर पहुंचकर रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई। पीडि़त बच्चे के पिता धनंजय यादव ने त्रिकुंडा थाना में शिक्षक उदय यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दी। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और घटना वाले दिन भी नशे में थे।
बच्चे के बयान के मुताबिक, गिनती सुनाते समय हुई मामूली गलती पर शिक्षक इतने क्रोधित हो गए कि उन्होंने लगातार कई थप्पड़ जड़ दिए। बच्चा डर के कारण सिर झुकाने लगा, लेकिन शिक्षक का गुस्सा यहीं नहीं रुका, उन्होंने उसे मारना जारी रखा।
गांव में आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें बच्चों के भविष्य और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रही हैं। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur