बैकुंठपुर, 29 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक दिनांक 27 नवंबर को सम्पन्न हुई,बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सभापतिगण सहित जिला पंचायत सदस्यों ने भाग लिया,बैठक में जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए,बैठक कार्यवाही के दौरान धान खरीदी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने कड़े निर्देश जारी किए,जिला पंचायत अध्यक्ष ने सहकारिता विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को यह हिदायत दी कि किसी भी हाल में धान बेचने धान खरीदी केंद्र पहुंचा किसान परेशान नहीं होना चाहिए,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना किसानों के हित में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जो अन्नदाता किसानों को सम्पन्नता प्रदान करने की योजना है,इस योजना के तहत किसानों को जहां बेहतर समर्थन मूल्य प्राप्त होता है वहीं किसानों को धान विक्रय के दौरान सरकार कई सुविधा भी प्रदान करती है,जिसमें बारदाना प्रदान करना,सूजा सुतली प्रदान करना,हम्माल नियुक्त कर धान की बोरियों को स्टैग पर चढ़ाना,इन सुविधाओं की प्रदायता प्रत्येक किसान को हो यह ध्यान रखा जाए और इसे एक निर्देश स्वरूप स्मरण अधिकारी कर लें,उन्होंने कहा कि किसानों की तरफ़ से किसी प्रकार की कोई शिकायत,मुफ्त सुविधाओं के संबंध में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,अध्यक्ष ने साफ तौर पर यह कहा कि किसानों के संबंध में प्रदेश सरकार संवेदनशील है और जिले के अधिकारी भी वही संवेदनशीलता अपनाएं जिससे वह आसानी से और सरलता से अपनी उपज विक्रय कर सकें।
बैठक में आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त,वन विभाग ,लोक निर्माण विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी अध्यक्ष ने यह निर्देश दिया कि जिले में सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो यह सभी ध्यान रखें,जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो यह सभी ध्यान रखें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur