Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नया बवाल अमित पठानिया पर दलाली का आरोप

Share


रायपुर,29 नवम्बर 2025। रायपुर के कांग्रेस भवन में 28 नवंबर की रात अज्ञात लोगों ने कुछ पर्चा फेंका। जिसमें युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित पठानिया के खिलाफ लिखा गया था। पर्चे में ‘अमित पठानिया मुर्दाबाद’ और ‘युवा कांग्रेस में संगठन की दलाली बंद करो’ जैसे नारे लिखे थे। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पर्चा किसने फेंका।कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इसे भाजपा की चाल बताया। उनका कहना है कि अमित पठानिया की बढ़ती सक्रियता से भाजपा घबरा गई है और संगठन को बदनाम करने के लिए ये हरकत की गई है। हालांकि, संगठन के अंदर ही कई लोग मान रहे हैं कि मामला भाजपा का नहीं बल्कि यूथ कांग्रेस की हाल ही में जारी जिलाध्यक्षों की लिस्ट से जुड़ी अंदरूनी नाराज़गी का है। कई कार्यकर्ता अपने या अपने समर्थकों के नाम सूची में शामिल न होने से असंतुष्ट हैं। कुछ नेताओं का कहना है कि जब कुछ महीनों में यूथ कांग्रेस के चुनाव होने ही हैं, तो इतनी जल्दबाजी में लिस्ट जारी करने की कोई ज़रूरत नहीं थी। कई लोग इसे ‘कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने वाला फैसला’ मान रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से

Share विधायकों ने लगाए 628 सवाल,नए विधानसभा भवन में चार दिन चलेगा सत्ररायपुर,04 दिसम्बर 2025। …

Leave a Reply