अम्बिकापुर,01 मार्च 2022(घटती-घटना)। . घर के पास गाली-गलौज कर रहे युवक को एक व्यक्ति द्वारा समझाइश देना महंगा पड़ा। युवक अपने भाई के साथ पहुंच कर व्यक्ति के घर में घुसकर पेट में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के महले में व्यक्ति के पेट से अंतड़ी बाहर निकल गई। उसे गंभीर स्थिति में मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 27 फरवरी की रात की है। आहत की पत्नी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बौरीपारा निवासी 40 वर्षीय संजय चेरवा 27 फरवरी की रात को अपने घर के पास था। इस दौरान सुजीत गुप्ता नामक युवक संजय चेरवा के घर के पास किसी व्यक्ति से विवाद कर रहा था और गाली गलौज कर रहा था। संजय चेरवा के घर में किराएदार भी रहते हैं। इस लिए संजय ने गाली गलौज कर रहे सुजीत गुप्ता को वहां पर गाली गलौज करने से मना किया। इससे नाराज होकर सुजीत अपने घर चला गया। कुछ देर बाद सुजीत अपने भाई अजीत के साथ संजय चेरवा के घर के पास आया और पहले घर के पास खड़े संजय के वाहन को लाठी डंडे से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद घर के गेट को मार कर तोड़ दिया और अंदर घुसकर घर के आंगन में पहुंच कर संजय चेरवा के पेट में चाकू मार दिया। इस दौरान संजय चुरवा की पत्नी बीच बचाव की। चाकू लगने से संजय के पेट से अंतड़ी बाहर निकल गई। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से आहत संजय की पत्नी शियासी चेरवा ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी बौरीपारा शिकारी रोड निवासी अजीत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा आरोपी सुजीत अभी फरार है।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur