स्मृति से सेवा तक…सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष विजय सिंह का विद्यालयों में बड़ा सामाजिक आयोजन
ठंड में बच्चों को गर्माहट, दिलों को छू गई पहल,जिला पंचायत अध्यक्ष व शिक्षा अधिकारी भी बने कार्यक्रम के साक्षी
-संवाददाता-
बैकुंठपुर/पटना 27 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)। सर्व आदिवासी समाज कोरिया के जिलाध्यक्ष विजय सिंह द्वारा अपने बड़े भाई की पुण्यतिथि के अवसर पर विकासखंड बैकुंठपुर के विद्यालयों में न्यौता भोज एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठंड को देखते हुए विद्यालय के छात्र–छात्राओं को स्वेटर प्रदान किए गए और सभी बच्चों को न्यौता भोज कराया गया, यह कार्यक्रम प्राथमिक शाला जयपुर एवं माध्यमिक शाला जयपुर में आयोजित हुआ, जहाँ विद्यालय परिवार एवं ग्रामीण समुदाय की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा, सहायक संचालक शिक्षा जितेंद्र गुप्ता, बीआरसी निलेश शुक्ला, सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी विश्वास भगत, सुरेश एक्का, चांदे जी, रविंद्र सिंह, शिक्षक जितेंद्र पैकरा, रंजीत लकड़ा, सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ एवं अभिभावक।

सामाजिक स्मृति और जनभागीदारी का सुंदर उदाहरण:जिला पंचायत अध्यक्ष
अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा ने कहा विजय सिंह ने अपने बड़े भाई की स्मृति में ग्रामीण बच्चों के बीच न्यौता भोज और स्वेटर वितरण का आयोजन कर एक सराहनीय कार्य किया है। सरकार भी न्यौता भोज को बढ़ावा दे रही है, ऐसे आयोजनों से विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को अतिरिक्त सुविधाएँ मिलती हैं और जनभागीदारी मजबूत होती है, उन्होंने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ समाज की भागीदारी बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
सहायक संचालक शिक्षा ने की बच्चों से संवाद, दिए पुरस्कार
सहायक संचालक शिक्षा जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण यादों और पलों को हम जनसेवा से जोड़ें, यही सरकार की भी भावना है। जनभागीदारी जितनी मजबूत होगी, विद्यालय उतने सुदृढ़ होंगे, उन्होंने छात्रों से प्रश्न पूछे, उनकी प्रतिभा की सराहना की और कई बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
आयोजक विजय सिंह ने दी जानकारी हर वर्ष करते हैं सामाजिक सत्कार
विजय सिंह ने बताया मेरे बड़े भाई की स्मृति में हर वर्ष हमारा परिवार सामाजिक सत्कार कार्यक्रम आयोजित करता है। इस बार यह कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया गया। सहायक संचालक सर (जितेंद्र गुप्ता) से प्रेरणा मिलने पर बच्चों के बीच यह आयोजन करने का निर्णय लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur