बैकुंठपुर के लाड़ले विधायक भैयालाल राजवाड़े अस्वस्थ स्वास्थ्य जानने उमड़ी जनसैलाब,जनता में गहरी चिंता
- बैकुंठपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी,स्वास्थ्य मंत्री के बाद अब महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी भी पहुँचीं अस्पताल
- ITSA हॉस्पिटल रायपुर में लिया स्वास्थ्य का जायजा,चिकित्सकों से उपचार की प्रगति पर विस्तार से चर्चा
- माँ कुदरगढ़ी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना:मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

-संवाददाता-
रायपुर/कोरिया¸27 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के लाड़ले और सरल स्वभाव वाले विधायक भैयालाल राजवाड़े इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण उन्हें चिकित्सा देखरेख में रखा गया है, उनकी खराब सेहत की खबर फैलते ही जनता, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुँच रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बैकुंठपुर के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े की तबीयत बिगड़ने के बाद राज्य सरकार के मंत्रियों का हॉस्पिटल पहुंचना लगातार जारी है, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल के बाद अब महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मंगलवार को रायपुर स्थित ITSA हॉस्पिटल पहुँचीं और विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली,मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अस्पताल पहुँचकर परिवारजनों से मुलाकात की और चिकित्सकों के साथ उपचार की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ समय पर उपलब्ध रहें, उपचार में किसी प्रकार की बाधा न आए,विशेषज्ञ टीम लगातार मॉनिटरिंग करती रहे है।

विधायक जी हमारी प्रेरणा—पूरे क्षेत्र की चिंता है: मंत्री राजवाड़े
मंत्री ने कहा भैयालाल जी प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं, उनकी तबीयत को लेकर पूरा सरगुजा चिंतित है। जगत जननी माँ कुदरगढ़ी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हृदय से कामना करती हूँ, उनके हॉस्पिटल पहुँचने से भाजपा-विपक्ष सहित पूरे क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर सकारात्मक संदेश गया है।
जो हमेशा जनता के सुख-दुःख में खड़े रहे, आज जनता उनके लिए चिंतित है
भैयालाल राजवाड़े को एक जमीनी नेता,सहज,सरल और हर घर से जुड़े हुए विधायक के रूप में जाना जाता है, सालों से वे किसी के घर बीमारी की खबर मिलते ही स्वयं पहुँच जाते थे, लोगों के स्वास्थ्य, उपचार और जरूरतों का ध्यान रखते थे, और जनता के सुख-दुःख में सबसे पहले शामिल होते थे, आज उन्हीं राजवाड़े जी के अस्वस्थ होने से पूरी बैकुंठपुर जनता चिंतित है, लोग लगातार फोन कर रहे हैं, हॉस्पिटल पहुँच रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थनाएँ कर रहे हैं।
लोगों की भावनाएँ…जल्दी ठीक होइये राजवाड़े जी, जिला आपको चाहता है
अस्पताल में और बाहर दोनों जगह लोगों ने अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं उन्होंने कभी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की, हमेशा जनता के बीच खड़े रहे, आज हमारा कर्तव्य है कि हम उनके लिए दुआ करें, पूरा बैकुण्ठपुर उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है।
परिवार और समर्थकों ने की अपील
परिवार और समर्थकों ने लोगों से अपील की है कि राजवाड़े जी को आराम और इलाज की आवश्यकता है, इसलिए अनावश्यक भीड़ न लगाएँ, लेकिन दुआओं और शुभकामनाओं की गर्माहट उन्हें निरंतर मिलती रहे।
जनता की एक ही दुआ विधायक जी जल्द स्वस्थ हों
भैयालाल राजवाड़े की स्वास्थ्य स्थिति पर पूरा जिला नजर बनाए हुए है, हर कोई यही चाहता है कि वे जल्द स्वस्थ होकर फिर से जनता के बीच उसी ऊर्जा के साथ लौटें, जैसे वे हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते आए हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur