एमसीबी में कांग्रेस पर रातभर शिकंजा,पूर्व विधायक गुलाब कमरों नजरबंद,सैकड़ों गिरफ्तार


-राजन पाण्डेय-
मनेंद्रगढ़,27 नवंबर 2025(घटती-घटना)। आदिवासी परिवार की काबिज जमीन पर भाजपा जिला कार्यालय निर्माण के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ने आज जिले का राजनीतिक तापमान चरम पर पहुँचा दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले ही सरकार पर घबराहट के आरोप तब तेज हो गए जब कांग्रेस के काला झंडा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने जिलेभर में दमनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी। आधी रात से लेकर सुबह तक पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के घरों पर दबिश दी, कई स्थानों पर गिरफ्तारियाँ कीं, और पूर्व विधायक गुलाब कमरों को उनके ही गाँव साल्ही में नजरबंद कर दिया।
दोहरे मानदंड का आरोप,कांग्रेस कार्यालय की फाइल चार महीने रोकी, बीजेपी कार्यालय के लिए प्रशासन 24 घंटे सक्रिय
कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए कि मनेंद्रगढ़ तहसीलदार श्रुति धुर्वे ने कांग्रेस कार्यालय की भूमि आवंटन फाइल चार महीने दबाए रखी, फिर गलत गणना कर उसकी कीमत 50 लाख से अधिक दिखा दी ताकि जमीन न दी जाए,वहीं दूसरी ओर,आदिवासी परिवार की काबिज जमीन पर भाजपा कार्यालय निर्माण हेतु प्रशासन, रातों-रात सक्रिय हो गया, जेसीबी चलवाकर जमीन खाली करवाई,और आज उसी जमीन पर प्रदेश अध्यक्ष से भूमि पूजन करवा दिया, कांग्रेस ने इसे सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग और आदिवासी विरोधी मानसिकता बताया।
कांग्रेस पर दबिश…दमन की शुरुआत, सैकड़ों नेता कार्यकर्ता गिरफ्तार
एनएसयुआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और जिला कांग्रेस शांतिपूर्ण काला झंडा प्रदर्शन की तैयारी में थे, लेकिन प्रशासन ने इसे रोकने के लिए रातभर छापेमारी और गिरफ्तारियाँ कीं।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों नजरबंद
सुबह से ही गुलाब कमरों को उनके निवास साल्ही में पुलिस ने घर से निकलने नहीं दिया,उनके साथ रहे,अमर सिंह,अमोल सिंह,सुनील राय, रफीक मेमन, मोहम्मद अकरम,वकील चौधरी,विवेक चतुर्वेदी,आनंद राय सहित कई नेता।
जिला तनावग्रस्त…भारी पुलिस बल तैनात,बैरिकेडिंग,हाई अलर्ट
भाजपा के भूमि पूजन स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है, कई मार्ग सील,बैरिकेडिंग,और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है,कांग्रेस ने साफ कहा आदिवासी जमीन की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जाएगी।
कांग्रेस का हमला…आदिवासी भूमि पर कब्ज़ा करवाने का संरक्षण, आवाज उठाने वालों को जेल
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा भाजपा आदिवासियों की जमीन पर कब्ज़ा करवाने वालों को संरक्षण दे रही है,और विरोध करने वालों को जेल भेज रही है,हम न दबेंगे,न झुकेंगे।
जिलेभर में गिरफ्तारियाँ…मनेंद्रगढ़ से चिरमिरी और खोंगापानी तक पुलिस अलर्ट
काला झंडा प्रदर्शन में पहुँचने से पहले ही कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। प्रमुख गिरफ्तारियाँ, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा, जिला अध्यक्ष क¸ासिम अंसारी, सोशल मीडिया प्रभारी भावेश जैन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाफिज मेमन,मनेंद्रगढ़,भरतपुर,सोनहत,चिरमिरी और खोंगापानी क्षेत्रों के कई युवा नेता,पार्षद,पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता,जिलेभर में पुलिस ने सैकड़ों कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर कई थानों में बंद रखा।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों का आरोप: आदिवासियों की जमीन पर कब्ज़ा…और विरोध करने वालों पर दमन
कमरों ने कहा आदिवासियों की काबिज जमीन तोड़कर भाजपा कार्यालय बनवाना घोर अन्याय है, विरोध करने पर हमें गिरफ्तार किया जा रहा है घरों पर पहरा लगा दिया गया है,पुलिस अपराधियों पर इतनी सक्रियता दिखाए तो जिले की तस्वीर बदल जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur