रायपुर,26 नवम्बर 2025। सीजीपीएससी 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस बार कुल 238 पदों पर भर्तियां होंगी। सबसे ज्यादा पद मुख्य नगर पालिक अधिकारी के लिए हैं,कुल 29 पद। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा में 28 पद और डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पद हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन 1 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच किए जा सकते हैं। पिछले साल की तरह, इस बार भी परीक्षा पुराने पैटर्न के अनुसार होगी। बता दें कि पिछली बार कुल 246 पदों के लिए भर्ती की गई थी।
नियमों में बदलाव नहीं, पुराने पैटर्न से होगा एग्जाम : सीजीपीएससी 2025 को लेकर यह संभावना थी कि इस बार नियमों में संशोधन होगा,लेकिन इस बार भी कोई बदलाव होने नहीं जा रहा है। पिछली बार की तरह ही प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी। सिलेबस भी नहीं बदलेगा।
4 साल बाद फिर सीएमओ की पोस्ट
मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ख और ग वर्ग की भर्ती के लिए पहले एक परीक्षा होती थी, लेकिन 2019 में नियमों में बदलाव किया गया। इसमें यह कहा गया कि इन पदों पर भर्ती राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम होगी। ष्टत्रक्कस्ष्ट 2020 की वैकेंसी में इन पदों को भी शामिल किया गया। तब कुल 6 पदों पर भर्ती हुई थी। राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीखें 16, 17, 18 और 19 मई 2026 निर्धारित की गई हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025, रात 11ः59 बजे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur