करन-ट्रेवल्स के ऑफिस में 2 घंटे जांच, पिता-पुत्र से पूछताछ,नेताओं-अधिकारियों की विदेश यात्रा से जुड़े दस्तावेज जब्त
रायपुर, 25 नवम्बर 2025। रायपुर में मंगलवार शाम को ईओडब्ल्यू-एसीबी ने करण ट्रेवल्स के ठिकानों पर छापा मारा। टीम ने गंज थाना इलाके के पिथलिया कॉम्प्लेक्स में मौजूद करन ट्रेवल्स के ऑफिस में करीब 2 घंटे तक डॉक्यूमेंट्स की जांच की। इसके साथ ही करन ट्रेवल्स संचालक अधिकारियों की टीम ने पिता-पुत्र से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक,करन ट्रेवल्स के संचालक का नाम जयंती भाई और उनके बेटे का नाम करण है। इन पर कांग्रेस कार्यकाल में कैश लेकर कई अधिकारियों और नेताओं के टिकट बनाने का आरोप है। कहा जा रहा है कि ये टिकट शराब घोटाले के पैसे से बुक किए गए थे।
क्या है पूरा मामला : दरअसल, शराब घोटाले की जांच के दौरान पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कई बड़े राजनेताओं, अधिकारियों और संवैधानिक पदों पर रहे व्यक्तियों की विदेश यात्राओं और कश्मीर, तिरुपति, उदयपुर जैसे स्थानों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई थी। जांच में पता चला कि इन यात्राओं के एयर टिकट और होटल बुकिंग करन ट्रैवल्स के जरिए कराए गए थे। उनका भुगतान कैश में किया गया था। यह भी आरोप है कि यह नकद पैसा शराब घोटाले से जुड़े काले धन से दिया गया था।
बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त : ईओडब्ल्यू-एसीबी ने मंगलवार को इन्हीं सुरागों के आधार पर करन ट्रैवल्स के ऑफिस पर छापेमारी की। शाम साढ़े चार बजे पहुंची टीम को यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले हैं। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए कागजात में कई नेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री है।
संचालक और बेटे से पूछताछ जारी : फिलहाल, ईओडब्ल्यू के अधिकारी करन ट्रैवल्स के संचालक और उनके बेटे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ दस्तावेजों में मिले भुगतान, बुकिंग और यात्राओं के आधार पर आगे बढ़ाई जा रही है। टीम कुछ और स्थानों पर भी कार्रवाई कर सकती है। 22 नवंबर को ईओडब्ल्यू-एसीबी के अफसरों ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में छापामार कार्रवाई की थी। शराब घोटाला प्रकरण में जेल में बंद अनिल टुटेजा और निरंजन दास के परिजनों से जुड़े बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर के 8 ठिकानों पर छापे मारे गए। कार्रवाई के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए हैं। एजेंसी ने बताया कि सभी जब्त सामग्री को जांच में शामिल किया जा रहा है और जांच जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur