स्टोन क्रेशर मशीन का ग़ायब हो जाना खनिज विभाग और राजस्व विभाग पर खड़े हो रहे हैं सवाल
-संवाददाता-
खड़गवां,24 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत पैनारी में खनिज विभाग और राजस्व विभाग के द्रारा 11 माह पहले अवैध दस्तावेजों के तहत स्टोन क्रेशर मशीन को लगाया गया था। जिसकी शिकायत पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग के द्वारा जप्त किया गया था। और इस रहस्य माई तरीके से जप्त स्थल से भारी भरकम स्टोन क्रेशर मशीन का ग़ायब हो जाना खनिज विभाग और राजस्व विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं? लगता है खनिज विभाग और राजस्व विभाग स्टोन क्रेशर मशीन को जप्त करने के पश्चात आंख मूंदे हुए कर एवं कान में तेल डालकर सो गया था? उधर स्टोन क्रेशर मशीन हो गई गायब या चोरी हो गई। आज तक गायब हुई स्टोन क्रेशर मशीन की रिपोर्ट ना ही खनिज विभाग और ना ही राजस्व विभाग ने दर्ज कराने की जिम्मेदारी समझी है विभागीय अधिकारी सिर्फ ये कहते नजर आ रहे हैं कि हमने मालिक को नोटिस भेजा है ?
क्या रहस्य माई तरीके से गायब हुई स्टोन क्रेशर मशीन
क्या ग्राम पंचायत पैनारी में जप्त स्टोन क्रेशर मशीन के गायब होने के प्रकरण में रिपोर्ट नहीं लिखाई जाती हैं क्या मालिक को नोटिस भेजा जाता है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि खनिज विभाग की संलिप्तता में तो ये खेल नहीं खेला गया है। ये मामला तो कई सवालों को जन्म दे रहा है? ग्राम पंचायत पैनारी के स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि ग्राम पंचायत पैनारी में शिवानी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुल बनाने का ठेका लिया है और इनके द्वारा छोटे झाड के जंगल की ग्राम पंचायत पैनारी की भूमि खसरा नंबर 1080 पर अवैध रूप से शासन प्रशासन के बिना अनुमति के स्टोन क्रेशर मशीन लगाया गया था जप्त स्थल से स्टोन क्रेशर मशीन को उखाड़ कर बगल में संचालित स्टोन क्रेशर मशीन की जगह पर लगाया गया है और संचालित किया जा रहा है स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी खनिज विभाग को है उसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा नहीं किया जा रहा है? ग्राम पंचायत पैनारी में जप्त स्टोन क्रेशर मशीन पर हुए लाखों रूपए के जुर्माने को बिना जमा किए दबंगई से स्टोन क्रेशर मशीन को उखाड़ कर शिवानी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बेच दिया है। जबकि प्रशासन के द्रारा जप्त किया गया था जो जुर्माने की राशि जमा होने तक प्रशासन के पास स्टोन क्रेशर मशीन जप्त रहती? जप्त स्टोन क्रेशर मशीन को स्थल से गायब हुए लगभग पांच से छः माह हो गए आज तक खनिज विभाग सिर्फ जप्त स्टोन क्रेशर मशीन के मालिक को नोटिस ही भेज सका है आखिर कार्यवाही क्यों नहीं? क्या अब खबरों के प्रकाशन के बाद प्रशासन इस जप्त स्टोन क्रेशर मशीन मालिक शिवानी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्यवाही करेगा या सिर्फ नोटिस भेजकर खानापूर्ति ही करता रहेगा?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur