Breaking News

कोरिया@कोरिया-सूरजपुर सीमा पर हाथियों का कहर…

Share


कछाड़ी-जोगिया और किरवाही में फसलों की तबाही,दहशत में किसान-ग्रामीण

  • रातभर रतजगा…कड़ाके की ठंड में खेतों की रखवाली कर रहे किसान
  • वन विभाग से तात्कालिक क्षतिपूर्ति की मांग तेज…सालभर की मेहनत बर्बाद…


-रवि सिंह-
कोरिया,24 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

कोरिया और सुरजपुर जिले की सरहद पर इन दिनों हाथियों का दल तबाही मचा रहा है। सोनहत ब्लॉक के कछाड़ी-जोगिया और सुरजपुर के किरवाही गांव के खेतों में घुसे इन हाथियों ने धान की खड़ी फसलों को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों का कहना है कि 5 से अधिक हाथी रोजाना शाम ढलते ही खेतों में उतर आते हैं और रातभर फसलों पर डेरा जमाए रखते हैं, दिनभर जंगल में छुपे रहने वाले ये हाथी रात होते ही दो-दो किलोमीटर के दायरे में फैल जाते हैं, जिससे निगरानी मुश्किल हो जाती है। कई बार ग्रामीणों को लगता है कि हाथी आगे बढ़ गए, लेकिन कुछ हाथी पीछे ही रुके रहते हैं और फसल चट कर जाते हैं।
किसान मायूस,पूरी रात जागकर चौकसी
कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों को घर छोड़कर खेतों में रातभर जागकर चौकसी करनी पड़ रही है, जगप्रताप, कृष्ण कुमार, सोमर साय सहित कई किसानों की फसलें बुरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। ग्रामीण कहते हैं ‘सालभर की मेहनत हाथियों ने एक रात में बर्बाद कर दी। ‘
कछाड़ी-किरवाहीः सड़क के इस पार कोरिया, उस पार सूरजपुर दोनों तरफ दहशत
यह इलाका पूरी तरह सीमा बिंदु पर है। सड़क के एक तरफ कोरिया जिला खत्म होता है, दूसरी तरफ सुरजपुर शुरू होता है। इसलिए दोनों जिलों की आबादी एक ही दल के आतंक में जी रही है।
अब तक घरों पर हमला नहीं,पर फसलों पर सीधा वार
ग्रामीणों के अनुसार यह हाथी दल शांत स्वभाव का है,अब तक किसी घर को नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही किसी जनहानि की घटना हुई है। मगर फसलों का नुकसान ‘बड़े पैमाने’ पर हो रहा है, हाथियों की खासियत यह देखी गई कि शोरगुल की आवाज में ये बिदकते नहीं,बल्कि सीधे जंगल की ओर लौट जाते हैं — लेकिन शाम होते ही फिर खेतों में आ जाते हैं।
नुकसान का सर्वे कर तुरंत मुआवजा दिया जाए : पुष्पेंद्र राजवाड़े
कोरिया जन सहयोग समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े ने सोनहत वन परिक्षेत्र के साथ-साथ सुरजपुर वन मंडल के अधिकारियों से तत्काल नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है, उन्होंने कहा किसानों की सालभर की मेहनत को हाथियों ने जड़ से नष्ट कर दिया है। वन विभाग तुरंत सर्वे कर मुआवजा दे यही न्यूनतम न्याय है।


Share

Check Also

रायगढ़@प्राथमिक शाला धौराभाटा में बच्चों को स्वेटर,बेग का वितरण

Share रायगढ़,24 नवम्बर 2025 । बिल्हा विकासखंड के प्राथमिक शाला धौरभाटा में आज बच्चों को …

Leave a Reply