रायपुर,24 नवम्बर 2025। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले चरण की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार शाम 5 बजे शुरू होते ही वेबसाइट पर ‘सोल्ड आउट’ का संदेश आ गया, जिससे फैंस कन्फ्यूज हो गए। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं – यह केवल प्रीमियम कैटेगरी के टिकटों का था। दूसरे चरण में बाकी 30 हजार से अधिक सीटें (कुल 46 हजार में से) रिलीज होंगी, जिन्हें बाद में फिजिकल टिकट में कन्वर्ट किया जा सकेगा। पहले चरण में 16 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जिसमें अपर-लोअर स्टैंड, गोल्ड और सिल्वर कैटेगरी शामिल हैं। स्टूडेंट्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 1500 सीटें आरक्षित हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 800 रुपये है। एक छात्र प्रति आईडी केवल एक टिकट ले सकेगा। स्कूल/कॉलेज आई-कार्ड अनिवार्य होगा। 24 नवंबर से इंडोर स्टेडियम में फिजिकल बुकिंग शुरू होगी।
पहले चरण के ऑनलाइन टिकट लेने वाले और स्टूडेंट्स आज शाम 5 बजे तक इंडोर स्टेडियम जाकर टिकट ले सकते हैं। टीमें 1 दिसंबर को रांची के पहले वनडे के बाद रायपुर पहुंचेंगी। 2 दिसंबर को दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी। दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं – पानी मुफ्त मिलेगा। वेंडर्स को रेट लिस्ट डिस्प्ले करनी होगी ताकि ओवरचार्जिंग न हो। 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस होने पर सभी दिव्यांग खिलाडि़यों को मैच फ्री दिखाया जाएगा, साथ ही आने-जाने की बस सुविधा भी। सुरक्षा के कड़े नियम लागू हैं। एक आईडी पर अधिकतम 4 टिकट। ष्टस्ष्टस् और ख्ष्टष्टढ्ढ गाइडलाइंस के तहत एंट्री पर फ्रिस्किंग अनिवार्य। स्पॉन्सर्स को नुकसान पहुंचाने वाले बैनर-पोस्टर प्रतिबंधित। स्टेडियम में बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन-कैन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ज्वलनशील पदार्थ, मेटल कंटेनर, छतरी, नुकीली चीजें, कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, बैकपैक, सिक्के, पटाखे, हथियार और बाहर का खाना-शराब पूरी तरह बैन। केवल स्टेडियम के अंदर उपलब्ध फूड-बेवरेज ही अनुमत। रायपुर का यह स्टेडियम अब तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट करेगा। पहले 21 जनवरी 2023 को भारत-न्यूजीलैंड वनडे और 1 दिसंबर 2023 को भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 हो चुके हैं। ख्ष्टष्टढ्ढ ने साउथ अफ्रीका ह्रष्ठढ्ढ सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। चोटिल शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या बाहर। कप्तान केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली 9 महीने बाद घरेलू मैदान पर लौटेंगे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम। रोहित-विराट की वापसी से फैंस में जोश चरम पर है। सीरीज 30 नवंबर रांची से शुरू होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur