Breaking News

अम्बिकापुर@सूने मकान से लाखों रुपए के सोने चांदी जेवरात की हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 नवम्बर 2025 (घटती-घटना)।

लखनपुर नगर के घने आबादी वाले वार्ड क्रमांक 02 नगर पंचायत लखनपुर में अज्ञात चोरों ने निर्माणाधीन सीढ़ी से अंदर घुसकर पीछे का दरवाजे का कुंडी तोड़ अंदर प्रवेश किया और अलमारी का लाकर तोड़ अंदर रखे लाखों रुपए के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 22 नवंबर दिन शनिवार की शाम लगभग 5ः00 बजे शरद प्रसाद गुप्ता पिता स्वर्गीय देव विष्णु प्रसाद गुप्ता वार्ड क्रमांक लखनपुर नगर पंचायत निवासी जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी शरद प्रसाद गुप्ता ने लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की 6 नवंबर की रात लगभग 9 बजे प्रार्थी अपने पत्नी के साथ सिलीगुड़ी सम अपनी बेटी के यहां जाने निकला था। 22 नवंबर को जब वह अपने घर आया और दरवाजा खोलकर देखा तो अलमारी का खुला था और सामान बिखरे पड़ा है।अलमारी के अंदर रखे सोना चांदी के जेवरात 275000 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर दिया गया। लखनपुर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 305,331(4) बीएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

सूरजपुर@भर्ती में बड़ा खेल,शिकायतों के बाद भी गड़बड़ी वाली सूची ही जारी

Share सूरजपुर के महिला बाल विकास विभाग पर गंभीर सवाल अनुभव बदल गए,प्रतिशत बढ़ गए,चयन …

Leave a Reply