Breaking News

बलरामपुर@ कूकर फटने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल,एक की हालत नाजुक

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,23 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम सिलाजू में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दशगात्र कार्यक्रम के दौरान कूकर फटने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे में एक महिला की आंखों और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं,जबकि दूसरी महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार,प्रेम कुमार यादव के पिता का 10 दिन पहले निधन हो चुका था। इस अवसर पर दशगात्र की परंपरा के तहत कार्यक्रम चल रहा था। शाम के समय प्रेम कुमार की पत्नी, सुषमा यादव (30 वर्ष),और उनकी मौसी, फुलवा देवी,कूकर में खाना बना रही थीं। अचानक कूकर में विस्फोट हो गया,जिससे तेज आवाज के साथ कूकर फट गया और पास बैठीं दोनों महिलाएं घायल हो गईं। कूकर के फटने से सुषमा यादव और फुलवा देवी दोनों के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं, और दोनों झुलस गईं। आवाज सुनकर परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सुषमा यादव की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि फुलवा देवी का इलाज रामानुजगंज अस्पताल में चल रहा है।
यह हादसा परिवार के लिए एक और कठिनाई लेकर आया है, क्योंकि पहले ही परिवार में शोक का माहौल था। अस्पताल में इलाज जारी है, और परिवार के सदस्य घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर@भर्ती में बड़ा खेल,शिकायतों के बाद भी गड़बड़ी वाली सूची ही जारी

Share सूरजपुर के महिला बाल विकास विभाग पर गंभीर सवाल अनुभव बदल गए,प्रतिशत बढ़ गए,चयन …

Leave a Reply