-संवाददाता-
जशपुरनगर,22 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। वनमंडल जशपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पत्थलगांव के परिसर सुखरापारा में आज प्रातः एक लोनर हाथी के आगमन से उत्पन्न स्थिति में वन विभाग की त्वरित कार्यवाही से घायल महिला की जान बचाई गई। डीएफओ जशपुर वनमण्डल ने बताया कि हाथी वन परिक्षेत्र कापू,वनमंडल धरमजयगढ़ से होते हुए सुखरापारा क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान ग्राम सुखरापारा निवासी 60 वर्षीय श्रीमती कमलाबाई पति श्री मदीनसाय राउत खेत में स्थित डबरी में मछलियों को देखने गई हुई थीं। अचानक हाथी से आमने-सामने हो जाने पर हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर खेत में फेंक दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं आर.आर.टी. टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। टीम द्वारा बिना देर किए घायल महिला को सुरक्षित उठाकर सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वन विभाग द्वारा नियमानुसार तत्कालिक सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur