
भूतपूर्व सैनिक के द्वारा ओपन जिम एवं क्रिकेट नेट पिच का हुआ शुभारंभ
-संवाददाता-
बलरामपुर, 22 नवंबर 2025/ (घटती-घटना)। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में एनसीसी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक श्री आनंद नेताम, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. अगस्टिन कुजूर, प्राचार्य, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक व रामानुजगंज एसडीएम श्री आनंद नेताम ने अपने वक्तव्य में कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रहित की भावना, शौर्य, अनुशासन एवं आदर्श व्यवहार को लाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा की भावना जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य होना चाहिए, और एनसीसी इस दिशा में युवाओं को तैयार करती है। उन्होंने बताया कि एनसीसी और एनएसएस जैसी संस्थाएँ युवा शक्ति को सही दिशा देने का माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठन छात्रों में नैतिक मूल्यों, समाज सेवा एवं नेतृत्व गुणों का निर्माण करते हैं, जो राष्ट्रीय विकास की आधारशिला हैं। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुशासित परेड का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नेताम ने ओपन जिम और नेट प्रैक्टिस क्रिकेट पिच का शुभारंभ करते हुए एनसीसी कैडेट्स को बी एवं सी प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur