-संवाददाता-
अम्बिकापुर,22 नवम्बर 2025
(घटती-घटना)।
शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 21 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्याक्रम के मुख्य अतिथि महापौर मंजूषा भगत ने सरगुजिहा बोली में वक्तव्य दिया व छात्राओं को अपनी बोलियों को बोलने के लिए प्रात्साहित किया। अपनी जाति पर लाज़ रखने की बात को छोडऩे के लिए कहा साथ ही राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु के सरगुजा अगमन पर भी चर्चा की। उन्होने जल-जंगल-जमीन और आदिवासी परम्परा को संरक्षित करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि रामलखन पैंकरा ने जनजातीय संस्कृति, परंम्परा को गैर जनजाति तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा की कुछ बातें अन्य समुदाय जनजातीय संस्कृति से भी सीख सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इन्दर भगत ने 1857 की क्रांति व उसके पूर्व के जनजातीय जननायक पर विस्तार से प्रकाश डाला और भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया। छात्राओं द्वारा फैन्सी ड्रेस की प्रस्तुति दी गई,जिसमें मानसी राजवाडें को उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं भरथरी गीत गायन पर विशिष्ट अतिथि रामलखन सिंह पैंकरा द्वारा इनाम राशि दी गई। महाविद्यालय प्रांगण में फूड फेस्टिवल भी मनाया गया जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम के अंत में करमा नृत्य द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्वेता सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यकम का समापन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक प्रियंका सिन्द्रामे,सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, एवं सह संयोजक श्वेता,सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र रहीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur