मनेन्द्रगढ़ , 28 फरवरी 2022 (घटती घटना)। जागृति महिला मंडल मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्षा श्रीमती डॉ0 नम्रता सिंह व उनकी टीम द्वारा 26.01.2022 को बच्चों के सहायतार्थ 50 -50 नग स्कूल बैग,कंपास,पानी बोतल शा0 प्राथमिक शाला भण्डारदेई के प्रधानपाठक जगरनाथ नाहक को सौंपा था। कोरोनकाल के कारण कार्यक्रम न कर पाने के कारण वितरण कार्यक्रम 26.02.2022 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां डी0पी0 मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि सरपंच भूकभुकी सुरेंद्र सिंह ,भूतपूर्व संकुल प्रभारी प्रदीप तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र सिंह के आतिथ्य में विद्यालय में सम्पन्न किया गया।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानपाठक व वितरण कार्यक्रम के अध्यक्ष जगरनाथ नाहक ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ0 नम्रता सिंह व उनकी टीम द्वारा इसके पूर्व भी बच्चों के शिक्षा हेतु सहयोग किया है इस बार भी उनकी जागृति महिला मंडल द्वारा 50-50 नग स्कूल बैग ,कंपास,वाटर बोतल प्रदान किया गया।हम डॉ0 नम्रता सिंह व उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का समय हमें मिला हम उनका भी आभार व्यक्त करते हैं।साथ ही गाँव मे विद्यालय में इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले ग्रामीण जन गंगाराम,शिवकुमार,संपत सिंह,सुरेश अन्य का भी आभार व्यक्त करते हैं।विद्यालय में कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक पीयूष जायसवाल व आभार प्रदर्शन श्रीमती रीता दुबे ने किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur