Breaking News

रायपुर@नालंदा परिसर से तैयारी, 6 होनहारों ने CGPSC परीक्षा किए पास

Share


रायपुर,21 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट 20 नवंबर की देर रात जारी कर दिए हैं। टॉप 10 में लड़कों ने बाजी मारी है। लिस्ट में 2 लड़कियां भी शामिल हैं। पहले स्थान पर दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने जगह बनाई है। मंत्री ओपी चौधरी ने बधाई देते हुए कहा, CGPSC परीक्षा में नालंदा परिसर से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने गौरवशाली सफलता प्राप्त की है। स्वप्निल वर्मा, पोलेश्वर,गौरव साहू, आदित्य,रोहित वर्मा और स्वाति साहू ने अपनी मेहनत और समर्पण से न केवल नालंदा परिसर का मान बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमारे प्रयासों की सार्थकता को भी सिद्ध किया है। नालंदा परिसर से निकले ये युवा अब प्रदेश के विकास,सुशासन और जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय योगदान देने को तैयार हैं। आप सभी की यह शानदार उपलब्धि आने वाले नये अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का सतंभ बनेगी। आप सभी की सफलता मेरे लिए गौरव और हर्ष का क्षण है। आपकी यह सफलता उस फल के समान है, जिसका बिजारोपण कभी आशा और विश्वास के साथ नालंदा परिसर के रूप में किया था।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply