रायपुर, 19 नवम्बर 2025। शराब घोटाला केस में आरोपी पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बुधवार आंखों के ईलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखमा जनवरी से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को सुनवाई होगी। इसी बीच लखमा को आंखों की तकलीफ़ के कारण अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दो दिन पूर्व डीजीपी से मिलकर कवासी लखमा के इलाज के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की थी इसके बाद पुलिस बल उपलब्ध हो पाया और इलाज हेतु वरिष्ठ आदिवासी विधायक कवासी लखमा भर्ती हो पाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur