रायपुर,19 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां अमलीडीह पुलिस कॉलोनी में बुधवार सुबह पुलिस कांस्टेबल की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली। लाश मिलने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल के रूप में हुई है। पुलिस कॉलोनी अमलीडीह के सामने खाली प्लॉट में कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल का शव गमछानुमा फांसी से लटका हुआ मिला है। लाश को देख लोगों में सनसनी फैल गई और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुरक्षित नीचे उतारा गया, साथ ही सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसमें उन्होंने सुसाइड के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। बताया जा रहा है कि मृतक कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल शराब पीने का आदी था। वह पिछले 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैर हाजिर चल रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं मृतक के इस कदम से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur