Breaking News

कोरबा@मालगाड़ी खराब हुई रेलवे क्रॉसिंग के पास ही,लोग हुए परेशान

Share


कोरबा,18 नवम्बर 2025। ट्रांसपोर्ट नगर और शारदा विहार स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। हाल ही में एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो जाने से फाटक पर ट्रेन अटक गई, जिसके कारण लगभग दो घंटे तक यातायात ठप रहा। इस जाम में स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोग और व्यापारी फंस गए। स्थानीय नागरिकों ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह समस्या अब दैनिक सिरदर्द बन चुकी है। लंबे समय से इन दोनों रेलवे फाटकों पर ऐसी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन रेलवे की ओर से समाधान के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उद्योगों का कहना है कि कोयले की आपूर्ति के लिए उनका रेलवे से समझौता है,इसलिए लॉजिस्टिक प्रबंधन और तकनीकी समस्याओं को दूर करना रेलवे की जिम्मेदारी है। बताया गया है कि माल गाडि़यों में क्षमता से अधिक वैगन जोड़ने और भारी रैक चलाने से इंजन ओवरलोड होकर फेल हो जाते हैं, जिससे फाटक बंद रहते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply