Breaking News

कोरबा@ मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह पर कोरबा पुलिस की कठोर कार्रवाई

Share


-संवाददाता-
कोरबा,17 नवंबर 2025 (घटती-घटना)।
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है,इसी क्रम में दीपिका पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रार्थी मोहम्मद असलम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दीपिका स्श्वष्टरु खदान से रोलर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया है। उक्त रिपोर्ट में थाना दीपिका में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पताशाजी के दौरान मूखबीर सूचना के आधार पर संदेही जय सिंह पटेल को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एसईसीएल दीपका खदान से रोलर की चोरी के साथ-साथ दीपका थाना, कुसमुंडा थाना एवं सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करना स्वीकार किया और आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर उपरोक्त 14 मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उपरोक्त 7 आरोपियों 01 जयसिंह पटेल पिता मोहन सिंह पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी 4 पर कोहडि़या थाना सिविल लाइन रामपुर 02 अनस खान पिता चांद खान उम्र 24 वर्ष निवासी नया बस स्टैंड पाली थाना पाली 03 शिवचरण पिता स्वर्गीय जगन राम उम्र 31 वर्ष निवासी रेनापुर थाना दिपका 04 रामप्रसाद रोहिदास पिता किरीट राम उम्र 25 वर्ष निवासी झाबर थाना दिपका 05 लालजी यादव पिता स्वर्गीय राम सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी चैनपुर थाना दिपका 06 इमरान अंसारी पिता शमीम अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी ज्योति नगर दीपका 07 सुनील देवार पिता राजेंद्र देवर उम्र 25 वर्ष निवासी देवार पारा बलोदा जिला जांजगीर चांपा को अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 303(2),317(2), 3(5) बी एन एस के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है वही 06 नग चोरी के स्श्वष्टरु के रोलर जप्त साथ ही 14 मोटरसाइकिल को भी किया गया जप्त।


Share

Check Also

कोरिया/पटना@तहसील पटना में राजस्व माफिया सक्रिय?

Share नवगठित नगर पंचायत पटना में अवैध प्लाटिंग का बड़ा खेल! तहसीलदार पटवारी पर अवैध …

Leave a Reply