एसआईआर प्रक्रिया पर कहा…गरीब आदिवासी मतदाता 100किलोमीटर दूर जाकर कैसे करवाएगा फोटोकॉपी?
रायपुर,15 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में चल रही स्पेशल इंटेंशन रिव्यू प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने अब एक नई मांग रखी है। पार्टी का कहना है कि, राज्य के दूर-दराज ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में रहने वाले मतदाता फोटो खिंचवाने और फोटोकॉपी कराने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में इन सुविधाओं की जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग को लेनी चाहिए। कांग्रेस पहले ही एसआईआर प्रक्रिया को 3 महीने बढ़ाने की मांग कर चुकी है। अब नई मांग है कि गरीब और दूरस्थ क्षेत्रों के मतदाताओं को देखते हुए आयोग को फोटो और फोटोकॉपी की व्यवस्था मुफ्त में करनी चाहिए।
भूपेश बघेल बोले- मतदाता को खुद साबित करना पड़े कि वो मतदाता है : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बातचीत में कहा कि, हमें एसआईआर प्रक्रिया से दिक्कत इसलिए है, क्योंकि इसमें मतदाता को ही आपको प्रमाणित करना है कि आप मतदाता हैं। अब अगर कोई लड़की शादी के बाद ससुराल चली जाए तो उसे साबित करना होगा, अगर बस्तर में शादी हुई और 86 के बाद का जन्म है, तो वो क्या करेगी, फिर फोटो चाहिए। गरीब आदमी कहां से फोटो खिंचवाने के पैसे लाएगा। ये व्यवस्था निर्वाचन आयोग को करनी चाहिए। खासकर हमारे यहां गांव इतने दूर-दूर जंगलों में हैं। फोटोकॉपी करवाने के लिए ही सैकड़ों किलोमीटर चलना पड़ेगा। हमारे यहां गांव इतने दूर-दूर जंगलों में हैं। फोटोकॉपी करवाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर चलना पड़ेगा। ब्लॉक मुख्यालय ही 100 किमी है। निर्वाचन आयोग ने खुद ही कहते हैं कि हमने 12 लाख फॉर्म छापे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur