
-मनोज कुमार-
लखनपुर,28 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। हेल्थ वैलनेस सेंटर प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती महिला को प्रसव कराने से नर्सों ने किया मना तो दर्द से कराह रही गर्भवती महिला ने ईको वाहन में बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है पूरा मामला लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ग्राम कटिण्डा हेल्थ वैलनेस सेंटर का है। जहाँ 28 फरवरी दिन सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे ग्राम कटिण्डा मुख्य मार्ग स्थित हेल्थ वैलनेस सेंटर में प्रसव पीड़ा होने पर कलेश्वरी पति जसवंत को प्रशव के लिए लाया गया हेल्थ वैलनेस सेंटर में ताला लगा होने के बाद गर्भवती महिला के परिजनों के द्वारा हेल्थ वैलनेस सेंटर में पदस्थ नर्स एम बड़ा व राजकुमारी रजवाड़े को फोन कर प्रसव के लिए बुलाया गया परंतु उन्होंने टालमटोल करते हुए प्रसव कराने से मना कर लखनपुर अस्पताल ले जाकर प्रसव कराने की बात कही। दर्द बढ़ता देख गर्भवती महिला के परिजनों के द्वारा आनन-फानन में स्थानीय सुईं को बुलाया गया तथा इको वाहन में ही गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया। प्रसव उपरांत महिला के परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में जच्चा बच्चा का उपचार किया जा रहा है। तो वही जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताइये जा रहे हैं। इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि मामले के संज्ञान में आते ही हेल्थ वैलनेस सेंटर के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। तथा वेतन भी रोक दिया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur