Breaking News

मनेन्द्रगढ़@यूक्रेन में फ ंसे छात्रों का हालचाल जाना

Share


-नगर संवाददाता-
मनेन्द्रगढ़,27 फरवरी 2022 (घटती घटना)।
मेरे विधानसभा के चिरमिरी की छात्रा जो कि इन विपरीत परिस्थितियों में यूक्रेन में है आज उससे वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर हालचाल जाना और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर संभव मदद मिले इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ से बात की है।
छात्रा ने बताया कि भारत एंबेसी ने मामले की गंभीरता को देर से संज्ञान लिया, जिस कारण आज पूरे देश के कई छात्र छात्रा वहां फंसे हुए हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply