-संवाददाता-
कोरबा,12 नवंबर 2025
(घटती-घटना)।
जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सोनगुड़ा पंचायत के ग्राम तराईडांड बस्ती में विगत रात्रि एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अर्ध रात्रि लगभग 1:30 बजे हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने आतंक फैला ग्राम निवासी शत्रुघ्न दास के घर पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि लुटेरों की संख्या दो दर्जन से अधिक थी।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने घर में घुसते ही परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और उन्हें हथियारों के बल पर धमकाया। भय के माहौल में किसी को विरोध करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद लुटेरों ने घर में रखे लगभग ?1.50 लाख नकद और ?10 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना के दौरान परिवार के सदस्यों ने किसी तरह शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें डरा-धमकाकर चुप करा दिया। डकैती के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस ने बताया की आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित गिरोह की हरकत प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस तकनीकी और मानवीय दोनों आधारों पर जांच कर रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की , ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास पुनः बहाल हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur