Breaking News

रायपुर@राज्य मे΄ पर्यटन को बढ़ावा देने पर्यटन म΄डल के एमडी अनिल साहू नई रणनीति के तहत काम कर रहे है΄

Share


रायपुर, 27 फरवरी 2022।
छाीसगढ़ पर्यटन म΄डल इन दिनो΄ राज्य मे΄ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई रणनीति बना रहा है।
इसके तहत अब विभाग सोशल मीडिया इन्फ्लूए΄सर्स से भी मुलाकत कर पर्यटन को बढ़ावा देने की स΄भावना तलाश रहे है΄। हाल ही मे΄ अनिल कुमार साहू, प्रब΄ध निदेशक छाीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने प्रसिद्ध यूट्यूबर हरीश बाली के साथ। मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान उन्हो΄ने छाीसगढ़ की समृद्ध कला, स΄स्कृति यहा΄ के पर्यटन स्थलो΄ के बारे मे΄ भी उन्हे΄ जानकारी प्रदान की। इसके पूर्व श्री साहू मुम्बई मे΄ दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समारोह मे΄ शिरकत की इस दौरान प्रमुख हस्तियो΄ से मुलाकात कर छाीसगढ़ मे΄ फि़ल्म निर्माण पर कई लोकेशन की जानकारी दी।
हरीश बाली एक भारतीय यूट्यूब क΄टे΄ट क्रिएटर, ट्रैवल व्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुए΄सर है΄। उन्हो΄ने 20 से अधिक वषोर्΄ तक कॉर्पोरेट क्षेत्र मे΄ काम किया है। उसके बाद, उन्हो΄ने 2016 मे΄ अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया। 11 जनवरी 2017 को उन्हो΄ने अपना पहला वीडियो अपलोड किया था। वर्तमान मे΄ हरीश बाली भारत के सबसे अनुभवी ङ्घशह्वञ्जह्वड्ढद्गह्म् मे΄ से एक है΄। यूट्यूब पर उनके 1.43रू ससक्राइबर्स है΄। वही΄ इ΄स्टाग्राम मे΄ उनके 33.2द्म फॉलोवर्स है΄।


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply