रायपुर में ठीक से एसआईआर सर्वे हुआ तो एक लाख वोटर्स के नाम कटेंगे
रायपुर, 06 नवम्बर2025। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में मतदाता सूची के सत्यापन के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे इस सर्वे में मतदाताओं के नाम, पते और पहचान का मिलान किया जा रहा है। सर्वे के दौरान ऐसे नाम चिह्नित किए जा रहे हैं, जो या तो दोहरी प्रविष्टियों में दर्ज हैं या अब संबंधित क्षेत्र में नहीं रहते हैं। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एसआईआर की प्रक्रिया को सही बताया है। उन्होंने कहा कि, एसआईआर की जांच पूरी ईमानदारी से होगी तो रायपुर से एक लाख मतदाताओं के नाम हट जाएंगे। ये वो मतदाता है, जो रायपुर छोड़ चुके है या उनकी मौत हो चुकी है। सांसद ने फर्जी मतदाताओं के नाम काटने की बात कही है।
निर्वाचन अधिकारियों की आम जनता से अपील : राज्य निर्वाचन आयुक्त यशवंत कुमार ने प्रदेश के आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने नाम, पते और पहचान संबंधी जानकारी की पुष्टि कर लें। जिससे मतदाता सूची में किसी तरह की गलती न रह जाए। वहीं, रायपुर कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट जल्द नियुक्त करें, ताकि वे बूथ लेवल अधिकारी के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर सकें कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur