20 दिन से गांव फिर अंधेरे में, विभाग की सुस्त सेवा से ग्रामीणों में नाराजगी
-संवाददाता-
सोनहत, 05 नवंबर 2025
(घटती-घटना)।
कई वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार ठाकुरहत्थी ग्राम में बिजली पहुँची थी, लेकिन ग्रामीणों की यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी। बिजली पहुँचने के मात्र एक महीने बाद ही नया लगाया गया ट्रांसफार्मर जल गया। अब बीस दिन से पूरा गांव फिर से अंधेरे में डूबा हुआ है, ग्रामीणों का कहना है कि बिजली आने से जीवन में काफी सुविधा मिली थी, पंखे, बल्ब, मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी हो रही थीं, मगर पिछले दिनों हुई तेज बारिश और चमक-गरज के दौरान ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे गांव में फिर से बिजली गुल हो गई।
20 दिन बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर-
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जले लगभग 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है, विद्युत विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, गांव में किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने अब तक स्थिति की सुध नहीं ली है।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी का नाराजगी भरा बयान-
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुलाब चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ठाकुरहत्थी में बिजली पहुँची थी, लेकिन अब ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग फिर से अंधेरे में हैं। यह बेहद खेदजनक स्थिति है। प्रशासन को तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा — ‘तुरंत समाधान कराया जाएगा’
कांग्रेस नेता अनित दुबे और प्रकाश चंद्र साहू ने भी इस पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि “ठाकुरहत्थी एक दूरस्थ वानांचल क्षेत्र है, यहां बिजली पहुँचना किसी वरदान से कम नहीं था, ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मिलते ही विभाग से चर्चा की गई है, शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगवाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
ग्रामीण बोले — फिर लौट आया अंधियारा-
ग्रामीणों का कहना है कि अब वे फिर से पुराने दिनों की तरह अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। बच्चे रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे, खेत-खलिहानों में काम करने में दिक्कत हो रही है और बिजली उपकरण ठप पड़े हैं ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि विकास का उजाला गांव में फिर से लौट सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur