Breaking News

रायपुर@मरीज को जब हुआ साइड इफेक्ट,तब छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने एक और दवा के उपयोग पर लगाई रोक

Share


रायपुर,05 नवम्बर2025। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन ने दो और दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी है। इनमें एक आयरन सुक्रास इंजेक्शन और दूसरी बीकाफेन दवा है। दोनों की ही एक्सपायरी अगले वर्ष की है। इंजेक्शन वायटल हेल्थ केयर और दवा बहुचर्चित 9 एम कंपनी के उत्पाद हैं। बीते दस दिन में दवा निगम ने पांच दवाओं के उपयोग पर रोक लगाते हुए स्टॉक को वापस स्टोर भेजने को कहा है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा ड्रग वेयरहाउस कवर्धा में बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट के Batch No. RT24126 और RT25018 का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुछ पैकेट्स पर रंग परिवर्तन पाए गए। एहतियातन इन बैचों के वितरण और उपयोग पर अस्थायी रोक लगाते हुए नमूनों को हृ्रख्रु मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में पुनः परीक्षण हेतु भेजा गया है। इसी प्रकार, रीजनल ड्रग वेयरहाउस बिलासपुर से आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन (ड्रग कोड -D285), बैच No. V 24104 को प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जच्चा-बच्चा केंद्र, बंधवापारा (हेमू नगर) में उपयोग के दौरान एक मरीज में साइड इफेक्ट की सूचना प्राप्त हुई। इस पर CGMSC ने संबंधित बैच के उपयोग पर भी सावधानीवश अस्थायी रोक लगाई है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply