Breaking News

रायपुर@एसआईआर पर छत्तीसगढ़ की जनता को जागरूक करेगी बीजेपी

Share


महामंत्री की कार्यशाला में पहुंचे दिग्गज,जीएसटी अभियान की तर्ज पर एसआईआर का होगा प्रचार-प्रसार


रायपुर,05 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। इसे लेकर भाजपा ने बुधवार को राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, संगठन महामंत्री पवन साय, एसआईआर टोली संयोजक अजय चंद्राकर सहित सभी मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महामंत्री ने एसआईआर को प्रमोट करने के तरीके नेताओं को बताए।
महामंत्री ने जारी किए निर्देश
बीजेपी की बैठक राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने एसआईआर को प्रमोट करने के लिए कहा है। इसके साथ ही विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जाने वाले दुष्प्रचार का खंडन करने की नसीहत प्रवक्ताओं और प्रदेश के नेताओं को दी है। महामंत्री ने जीएसटी अभियान की तरह एसआईआर का प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा।
कांग्रेस फैला रही भ्रम : बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देना और पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं की सहायता के लिए तैयार करना था। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन मार्कंडेय ने कहा कि कांग्रेस एसआईआर को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में भाजपा का लक्ष्य है कि जनता तक सही जानकारी पहुंचे और कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब दिया जाए।
बीजेपी नेताओं ने लिया प्रशिक्षण
भाजपा इस प्रक्रिया में जनता की मदद के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी। पार्टी ने अपने सभी मंत्री, सांसद और विधायकों को जनजागरूकता की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय में एसआईआर प्रशिक्षण कार्यशाला भी प्रारंभ की गई। कार्यशाला में भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, एसआईआर टोली संयोजक अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कंडेय सहित प्रदेश पदाधिकारी के साथ एसआईआर टोली के सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply