Breaking News

कोरिया@सर्व रविदास समाज,छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने अशोक लाल कुर्रे

Share

कोरिया,04 नवंबर 2025 (घटती-घटना)। सर्व रविदास समाज (छत्तीसगढ़) को नया नेतृत्व मिल गया है, रविवार, 2 नवंबर 2025 को रायपुर स्थित गुरु घासीदास प्लाजा में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में हजारों की संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही। बैठक में प्रदेशभर के सात प्रमुख जाति घटकों ने एकमत होकर नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की।
इस अवसर पर कोरिया जिले के अशोक लाल कुर्रे को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, अशोक लाल कुर्रे पूर्व में सर्व रविदास समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और सरगुजा संभागीय अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके कार्यकाल में संगठन ने युवा नेतृत्व और सामाजिक एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की थी, समाजजनों ने विश्वास जताया कि उनके अनुभव, समर्पण और नेतृत्व से संगठन को नई दिशा मिलेगी और सामाजिक एकता, जन-जागरूकता व विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।
सरगुजा संभाग के कई पदाधिकारियों को भी मिली जिम्मेदारी
इस बैठक में सरगुजा संभाग से बाल भगवान राम, नरेंद्र चंचल, लखनलाल कुर्रे, राधा रवि, विमला सोनवानी और रविन्द्र रवि को भी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं, संगठन ने प्रदेश स्तर पर समाज के हर क्षेत्र से सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मिलित कर एक सशक्त टीम गठन किया है।
समाजजनों में खुशी की लहर
अशोक लाल कुर्रे की नियुक्ति की खबर फैलते ही उनके शुभचिंतकों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, प्रदेशभर से समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किए और संगठन में उनके नेतृत्व को नई ऊर्जा और दिशा देने वाला कदम बताया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply