Breaking News

रायपुर@उपभोक्ता फोरम के लेखा अधिकारी ने किया लाखों का गबन

Share

9 साल बाद खुलासा,अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रायपुर,04 नवम्बर2025। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग कार्यालय में पदस्थापना के दौरान लेखा अधिकारी ने 3 लाख 98 हजार 553 रुपए का गबन कर दिया। आयोग के अधिकारियों ने अकाउंट में गड़बड़ी मिलने पर पूरे मामले की जांच करवाई, तो घोटाले का खुलासा हुआ। आयोग के अधीक्षक की शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने तत्कालीन लेखा प्रभारी पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम विनोद साहू है। जिसने विभागीय राशि का गलत ट्रांजेक्शन करके गबन किया। देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग कार्यालय के अधीक्षक जेआर निराला ने पूरे मामले की शिकायत की है। अधीक्षक ने अपनी शिकायत में बताया, कि रायपुर में तत्कालीन लेखा प्रभारी विनोद साहू के खिलाफ शासकीय राशि गबन का संदेह होने पर जांच समिति का गठन किया गया था। जांच में पता चला कि 7 सितम्बर 2017 को अपनी पोस्टिंग के दौरान विनोद साहू ने विभागीय राशि का गलत ट्रांजेक्शन करके गबन किया। कई किश्तों में विभाग के खाते में जमा करने वाले पैसे अपने खाते में जमा कराए। जांच समिति ने जांच के दौरान इन आरोपों को सही पाया गया। अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से तत्कालीन लेखा अधिकारी पर अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की मांग की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply