Breaking News

रायपुर@नए विधानसभा भवन में नया विधान! धर्मांतरण कानून पर लिया जा सकता है ऐतिहासिक फैसला

Share


रायपुर,04 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन में आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान ऐतिहासिक फैसला लिया जा सकता है। बता दे कि पहली बार राज्य विधानसभा की कार्यवाही नवा रायपुर के नए और अत्याधुनिक विधानसभा भवन में आयोजित की जाएगी। इसी सत्र में प्रदेश सरकार अपना पहला विधेयक-धर्मांतरण पर रोक संबंधी बड़ा कानून पेश कर सकती है। इस बार का शीतकालीन सत्र न केवल स्थान की दृष्टि से बल्कि विधायी दृष्टि से भी विशेष रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री (गृह मंत्री) विजय शर्मा ने संकेत दिया है कि सरकार ‘धर्मांतरण पर रोक संबंधी कानून’ लाने की तैयारी में है। यह कानून वर्तमान में लागू Chhattisgarh Freedom of Religion Act,, 1968 से अधिक कठोर होगा। सरकार का कहना है कि यह प्रस्ताव उन परिस्थितियों को रोकने के लिए लाया जा रहा है,जहाँ ‘गरीबी, भय या प्रलोभन के कारण धर्मांतरण’ किए जाते हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कानून में ‘चंगाई सभाओं ’ जैसी गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी। उनका कहना है कि, ‘राज्य में किसी को भी उसकी इच्छा के विरुद्ध या किसी लाभ के प्रलोभन में धर्म बदलने पर मजबूर नहीं किया जा सकेगा। बता दे कि भारतीय संविधान ने देश के हर नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार दिया है। अनुच्छेद 25 से 28 तक नागरिकों को यह अधिकार प्राप्त है कि वे किसी भी धर्म को मानें, उसका प्रचार करें और अपने विश्वास के अनुसार आचरण करें। मगर भारत में लंबे समय से धर्मांतरण को लेकर बहस होती आ रही है। देश के कई राज्यों में आरोप लगते रहे हैं कि कुछ परिस्थितियों में लालच, प्रलोभन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसी को देखते हुए कई राज्य धर्मांतरण विरोधी कानून बना चुके हैं। लगातार धर्मांतरण के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए कई राज्यों की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाने जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply