Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में पहुंचीं नकली दवाइयां

Share


बीजेपी बोली…नकली दवाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी


रायपुर,04 नवम्बर 2025। सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के वेयरहाउस ने डायबिटीज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा की शिकायतें मिलने के बाद उसके उपयोग पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। पिछले कुछ दिनों में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही दवाओं में से कई अमानक या नकली पाई गई हैं। इस खुलासे के बाद कांग्रेस ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पर निशाना साधा है। कांग्रेस का आरोप है कि लंबे समय से इन दवाओं को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। नतीजा यह हुआ कि सरकारी अस्पतालों में लगातार ये नकली दवाएं पहुंचती रहीं। स्वास्थ्य मंत्री की अनदेखी और लापरवाही की वजह से गरीब मरीजों की जान से खिलवाड़ हुआ है, इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
9 दवाइयां फेल, 1 नकली साबित
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की सितंबर 2025 की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की 9 दवाएं गुणवत्ता मानकों पर फेल पाई गईं। जबकि एक दवाई पूरी तरह नकली निकली। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की इस राष्ट्रव्यापी जांच में देशभर से 112 दवाओं के नमूने अमानक पाए गए। इनमें से 52 की जांच केंद्रीय प्रयोगशालाओं में और 60 की राज्य प्रयोगशालाओं में हुई। छत्तीसगढ़ की ये दवाएं भी इन्हीं नमूनों में शामिल थीं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी अमानक दवाएं लंबे समय तक सेवन करने पर गंभीर दुष्प्रभाव छोड़ सकती है।
कांग्रेस का हमला – मंत्री की भूमिका संदिग्ध
कांग्रेस मेडिकल सेल के प्रमुख डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि सीजीएमएससी वेयरहाउस को मुख्यालय से 31 अक्टूबर को भेजे गए मेल में डायबिटीज की एक दवा को रोकने और जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए थे। यह पहली बार नहीं है जब सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं मिली हैं। इससे पहले भी कई शिकायतें हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। आज सीजीएमएससी वेयरहाउस ने मुख्यालय के 31 अक्टूबर के एक मेल को संदर्भित करते हुए डायबिटीज में उपयोग होने वाले एक ड्रग की प्रारंभिक शिकायतों के बाद रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply