Breaking News

रायपुर,@प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया…

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन किया…

रायपुर,01 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है। उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा। पीएम ने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, और 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल,बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया। इसके अलावा विधानसभा परिसर में प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। यहां नेताओं और आम लोगों को गमछा लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं रायपुर में पीएम की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरक्षक की मौत हो गई। इसके अलावा काले कपड़े पहनने पर अमित जोगी को हाउस अरेस्ट किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में निःशुल्क हुई थी। उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया। साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना।
हमारा एक ही लक्ष्य हो,विकसित छत्तीसगढ़,विकसित भारत : मोदी
मोदी ने कहा…2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका बताई और सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे ऐसी व्यवस्था बनाएं जो विकसित भारत के हर राज्य के लिए आदर्श बने। उन्होंने कहा कि विधानसभा में प्रश्न और बहस की गुणवत्ता बढ़े, ताकि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे। अंत में उन्होंने आह्वान किया ‘हम सबका लक्ष्य एक ही हो, विकसित छत्तीसगढ़, विकसित भारत।
नक्सलवाद और माओवाद समाप्ति की ओर : मोदी
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय हमने रामराज्य का जो संकल्प लिया था, वह सुशासन और जनकल्याण की दिशा में हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत है। सबका साथ, सबका विकास। मोदी ने विश्वास जताया कि नक्सलवाद और माओवाद को समाप्त करने की दिशा में भारत ने बड़ी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने जो बदलाव देखा है, वह असाधारण है ‘25 साल पहले जो राज्य पिछड़ा था, आज वह विकास की दौड़ में अग्रणी बन चुका है।
पीएम मोदी ने निराला की पंक्तियां भी कही…
‘प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र रव भारत में भर दे’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आजाद भारत का मंत्र था, जो हमें परंपरा से जुड़कर भविष्य की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि नया विधानसभा भवन भी इसी भावना का प्रतीक है, जिसमें बस्तर की संस्कृति और मुरिया दरबार की झलक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। ‘वो इस धरती के भांजे हैं।’ इसलिए आज इस नए परिसर में श्रीराम के आदर्शों को याद करने का दिन है।
पीएम मोदी ने रमन सिंह की प्रशंसा की
रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस बात का बड़ा उदाहरण हैं कि एक कार्यकर्ता अपने परिश्रम और समर्पण से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कितना सशक्त बना सकता है। रमन जी इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि एक कार्यकर्ता अपने परिश्रम से अपने समर्पण भाव से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कितना सशक्त बना सकता है। क्रिकेट में देखते हैं कि जो कैप्टन होते हैं वो खेलते है। राजनीति में ऐसा कम होता है। रमन सिंह को देखकर प्रेरणा होती है, वे हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply