रायपुर,29 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित डीएमएफ (जिला खनिज प्रतिष्ठान कोष) घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा की टीम ने बुधवार सुबह एक साथ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने प्रदेशभर में ठेकेदारों और सप्लायरों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार,रायपुर में 5 स्थानों, दुर्ग में 2,राजनांदगांव में 4, और कुरूद में 1 कारोबारी के घर पर दबिश दी गई है। सुबह से जारी इस कार्रवाई में टीमें दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वित्तीय रिकॉर्ड्स की बारीकी से जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी डीएमएफ फंड से जुड़ी अनियमितताओं और कमीशन लेनदेन के मामले में हो रही है।
रायपुर और राजनांदगांव
में मुख्य कार्रवाई
रायपुर में वॉलफोर्ट इन्क्लेव सोसायटी समेत कई इलाकों में छापे मारे गए हैं। वहीं,राजनांदगांव में तीन व्यापारियों के घरों पर एक साथ दबिश दी गई। सुबह करीब 5ः30 बजे, रायपुर से पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम करीब 10 वाहनों के काफिले में राजनांदगांव पहुंची और भारत माता चौक स्थित राधाकृष्ण एजेंसी के संचालक अग्रवाल परिवार, सत्यम विहार स्थित यश नहाटा, और कामठी लाइन क्षेत्र के व्यापारी ललित भंसाली के निवासों पर तलाशी शुरू की। ये तीनों स्थानीय स्तर पर सरकारी सामान, कोल माइंस सप्लाई और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति से जुड़े कारोबार करते हैं। जांच टीम इनसे जुड़े ठेकों और वित्तीय लेन-देन की जानकारी जुटा रही है।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
शहरों में ईओडब्ल्यू की मौजूदगी की खबर फैलते ही व्यापारिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई। सुबह से ही लोगों में चर्चा है कि यह कार्रवाई किन और लोगों तक पहुंच सकती है और क्या नए नाम सामने आ सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur