एमसीबी@राज्योत्सव अवधि में 1 से 5 नवम्बर 2025 तक जिला मुख्यालय को दीपमालाओं और रंगीन लाइटिंग से सजाया जाएगा: डी. राहुल वेंकट

Share


-संवाददाता-
एमसीबी,29 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।

छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवशाली 25 वें स्थापना दिवस को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने की तैयारियाँ मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई,जिसमें आगामी 02,03 और 04 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित तीन दिवसीय राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम शर्मा,अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
1 से 5 नवम्बर तक रोशनी से जगमगाएगा जिला मुख्यालय कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने बताया कि राज्योत्सव अवधि में 1 से 5 नवम्बर 2025 तक जिला मुख्यालय को दीपमालाओं और रंगीन लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे जिले में उत्सव का माहौल और भव्य दिखाई दे। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का पालन पूर्ण समर्पण और जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए। बैठक के समापन पर कलेक्टर ने कहा कि यह राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास-यात्रा, संस्कृति, लोककला और जनभावनाओं का प्रतीक होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि इस आयोजन को गरिमामय, व्यवस्थित और यादगार बनाने में कोई कमी न छोड़ी जाए।


Share

Check Also

रायपुर@चैतन्य बघेल 12 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे,रिमांड बढ़ी

Share रायपुर,21 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल …

Leave a Reply