Breaking News

कोरिया/सोनहत@रामगढ़ एवं मझगवां वासियों की अंधेरे में बीती दिपावली

Share


क्या राज्योत्सव में भी छाया रहेगा अंधेरा?
2 माह से सौर ऊर्जा प्लांट बन्द,ग्रामीणों में भारी आक्रोश
मझगवां,रामगढ़,नटवाही,चुलदार सहित कई प्लांट बन्द,न अधिकारी सुन रहे न जनप्रतिनिधि


-राजन पाण्डेय-
कोरिया/सोनहत,28 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। सोनहत विकासखण्ड के दुरस्त वानांचल ग्राम रामगढ़ एवं आस पास के ग्रामो में सौर ऊर्जा प्लांट पिछले एक से 2 माह से खराब है, आलम है कि ग्रामीणों की दीपावली भी इस साल पूरे अंधेरे में बीती, विद्युत विहीन ग्राम रामगढ़ में लाइट के लिए सौर ऊर्जा के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है उसके भी खराब होने के कारण ग्रामीणों मायूसी है साथ ही अब विरोध के स्वर भी गूंजने लगे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि सौर ऊर्जा बन्द होने से भारी परेशानी हो रही है लोगो को आवागमन सहित कई दैनिक कार्य प्रभावित रहे हैं।
इनका कहना है…
रामगढ़ के प्लांट में बैटरी खराब होने के कारण परेशानी है, बैटरी का मांग पत्र भेजा जा चुका है बहुत जल्द बैटरी बदल दी जाएगी इसके बाद अच्छा काम करने लगेगा, फिलहाल रामगढ़ के प्लांट को दूसरे प्लांट से कनेक्ट कर चालू किया गया है, मझगवां का प्लांट बन्द है नई बैटरी बहुत जल्द आने वाली है इसके बाद मझगवां का प्लांट भी चालू कर दिया जाएगा
एस के किंडो
प्रभारी जिला क्रेडा अधिकारी कोरिया
नटवाही,चुलादर में भी प्लांट खराब

ग्राम नटवाही एवं चुलादर के ग्रामीणों ने बताया कि यहां का प्लांट खराब है। जिसके कारण यहां की विभिन्न पारा टोला मझरो में अंधेरा छाया हुआ है लोगो को कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ रही है लेकिन कोई भी इनका सुध लेने वाला नही है ग्रामीणों ने एक स्वर में शासन प्रशासन से शीघ्र सौर ऊर्जा प्लांट के मरम्मत एवं वयवस्था सुचारू रूप से चालू करने मांग किया है।
मझगवां में 2 माह से अंधेरा ग्रामीण परेशान
विकासखण्ड सोनहत पार्क परिक्षेत्र सोनहत स्थित वनांचल ग्राम मझगवां में भी सौर ऊर्जा प्लांट लंबे समय से खराब है, पूछने पर जानकारी मिली कि बैटरी खराब होने के कारण प्लांट काम नहीं कर रहा,बैटरी कब आएगी ये किसी को मालूम नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को मिट्टी का तेल भी नसीब नहीं है कि घरों में रात को उजाला कर सकें। मझगवां ग्राम टाइगर रिजर्व क्षेत्र का हिस्सा है ऐसे में यहां जंगली जानवरों का डर रात्रि में अक्सर बना रहता है लोगों का कहना है बिना लाइट रहना भारी समस्या हो गया है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि शीघ्र प्लांट का मरम्मत किया जाए।
सोलर प्लांट चालू नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
कांग्रेस नेता अनित दुबे एवं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश चंद साहू ने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है वनांचल क्षेत्र में कई सोलर प्लांट खराब है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है, यदि जल्द सुधार कर प्लांट को चालू नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा
क्या राज्योत्सव भी बीतेगा अंधेरे में?
रामगढ़ वालो की दीपावली तो अंधेरे में बीत गई लेकिन अहम सवाल है कि जब पूरा प्रदेश रजत जयंती समारोह मना रहा होगा क्या तब भी रामगढ़ वालो का जन जीवन अंधेरे में रहेगा। रामगढ़ के ग्रामीणों ने कहा प्लांट का मरम्मत कराकर सोलर से लाइट की आपूर्ति चालू की जाए ताकि राज्योत्सव का आयोजन एवं मुख्यमंत्री का सन्देश टीवी के माध्यम से रामगढ़ के ग्रामीण भी देख सके।
बच्चो की पढ़ाई हो रही प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ में सौर ऊर्जा प्लांट खराब होने से बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, मिट्टी तेल भी मिलना बंद हो गया है किसी प्रकार दिया बत्ती से घरों में प्रकाश की व्यवस्था कर गुजारा कर रहे हैं, कुछ महीने में कालेज में अध्ययन रत छात्रो की सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होनी है ऐसे में अंधेरे में पढ़ाई कैसे होगी यह अहम सवाल है।
न अधिकारी सुनते न जनप्रतिनिधि
ग्रामीणों ने बताया कि सोलर की समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आलम यह है कि यहां न अधिकारी सुनते है न जनप्रतिनिधि ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि हम जाएं भी तो जाएं कहाँ किस्से कहे अपनी परेशानी।


Share

Check Also

खड़गवां@17 वर्षों से खडग़वां की कुर्सी पर जमे एसडीओ-शासन की सर्जरी से अछूते

Share फील्ड में हमेशा व्यस्त दिखने वाले एसडीओ…17 साल से नहीं छोड़ी खडग़वां की कुर्सी …

Leave a Reply