-संवाददाता-
सामरी,28 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के सामरी पुलिस ने चार नग भैंसों को मारते-पिटते हांकते ले जा रहे आरोपियों को सूचना पर मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर छ.ग. पशु.परि. अधि.2004 की 4.6.10 पशु क्रुरता निवारण अधि.160 की धारा 11(1) के तहत कार्यवाही कर आरोपी सरफुद्दीन अंसारी उर्फ बंगलू पिता स्व. फजल हक उम्र 50 वर्ष साकिन कुसमी बाजार पारा थाना सुरागी जिला बलरामपुर-गज मुजाहिर अंसारी उर्फ गजड़ा पिता स्व ननकू अंसारी उम्र 62 वर्ष साकिन भूलगी कला छापरटोली थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रा.गंज (छ.ग.)मन्दीर राजवाडे पिता महती राजवाडे उम्र 35 वर्ष साक्रिन भूलसीकता छापरटोली थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रा.गंज (छ.ग.)इमामुद्?दीन अंसारी पिता स्व. रखीम हक मियां उम्र 62 वर्ष निवासी लोक्या थाना चौनपुर जिला पलामू (झारखण्ड) को अपराध पंजीबद्ध कर भेजा न्यायिक रिमांड पर। जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुलारचन्द कश्यप पिता मानिकचन्द कश्यप उम्र 40 वर्ष साकिन घुटईपाठ थाना सामरीपाठ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) का थाना उपस्थित आकर एक जिवित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.10.2025 को में शाम करीब 5-6 बजे आलु खोदवा रहा था कि एक व्यक्ति्त 04 रास भैसो को लाठी डांड से मारते पिटते भगाते हुए ले जा रहा था तब में गांव के सबभार एवं आलु खेत में काम करने वाले ग्राम छापरटोली के कृष्णा नाग सिदरथ नमेगेसिया एंव गांव के अन्य व्यक्ति इकट्ठा हो गये और भैंसा ले जा रहे आदमी को रोककर पूछ ताछ किया किसका भैंसा है, और तुम्हारा क्या नाम है पुछ-ताछ करने पर भैंसा हांक कर ले जा रहे व्यक्ति ने अपना नाम घन्दिर राजवाडे पिता महली राजवाडे ग्राम भुलसी छापर टोली का होना बताया और कहा कि यह भैंसा नेता सरफुददीन (बगालू) और मोजाहिर अंसारी का है। मोजाहिर के कहने पर मजदुरी 500 रूपये में मुझे ग्राम रिंगदाम तक पहुंचाने के लिए बोले है, बताया हम लोग 04 नग भैंसा के साथ एक आदमी को पकड़ कर रखे है। तभी पीछे से मोजाहिर अंसारी मोटरसाईकल क्र. ष्ट.त्र 15 ष्ठश्व 5301 से मवेशी तस्कर सरफुददीन आया तो उन्हे भी पकड़कर रखे है, प्राथी के लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव के दिशा निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा के मार्ग दर्शन पर विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण कथन गवाहन जपटी कार्यवाही कर आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपियों के विरुद्ध सदर धारा कर अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियों पर अपराध अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 27.10. 2025 के क्रमशः 12.40. 12.45, 12ः50, 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार की सूचना उनके परिजनों को देकर मुख्य आरोपी चरफुद्दीन उर्फ बंगलू का अपराधिक रिकार्ड थाना कुसमी के अप.क्र. 123/2023 धारा छ. म. कृषक पशु परिश्रधि की धारा 5.8.10, अप.क्र. 10/2025 धारा 4.8.10 छ.ग. कृषक पशु परिअधि. व पशु कुराता निमा अधि. 11 (क), एवं आरोपी इमामृद्दीन अंसारी का अपराधिक रिकार्ड थाना कोरंधा में अपक 21/2022 34 भादवि धारा 4.6.10 छ.ग. कृषक पशु परिअधि व पशु क्रूरता निवा अधि. 11 (क), का अपराध पंजीबद्ध कर पाया गया है। मामला अजमानतीय होने से आरोपियों का चेक लिस्ट भरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह. स.उ.नि. आनन्द मसीह तिर्की, प्रआर संजय साहू आरक्षक ओमकार रजक धर्मेन्द्र सोनी, रविन्द्र कुमार आदि कार्यवाही शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur