Breaking News

अम्बिकापुर@जेल सुरक्षा पर फिर उठे सवाल,मोबाइल वीडियो प्रकरण में दो आरक्षक सस्पेंड

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।

हाल ही में वायरल हुए वीडियो के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इस वीडियो में जिलाबदर घोषित अपराधी अंश पंडित को जेल परिसर के अंदर मोबाइल फोन से आराम से बात करते हुए देखा गया था,जो कि प्रतिबंधित क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चूक मानी जा रही थी। मामले की जांच में पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर होने पर दो आरक्षकों परवेज फिरदौसी और डॉक्टर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया गया है। घटना को लेकर उच्च अधिकारियों ने रिपोर्ट तलब की है और जेल सुरक्षा व्यवस्था की पुनर्समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। यह घटना न केवल जेल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की तत्काल आवश्यकता को भी उजागर करती है।


Share

Check Also

कोरबा@चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. एस. पालीवाल हुए सम्मानित

Share -संवाददाता-कोरबा,27 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)।कोरबा जिले के वरिष्ठ, लब्धख्याति,अनुभवी और ऊर्जावान चिकित्सकों ने ऊर्जानगरी कोरबा …

Leave a Reply