मुख्य अतिथि विद्यासागर सिंह और विशिष्ट अतिथि नवीन जायसवाल ने खिलाडि़यों का बढ़ाया उत्साह,खेल भावना को बताया जीवन का आधार

-संवाददाता-
प्रतापपुर,27 अक्टूबर 2025
(घटती-घटना)।
ग्राम गोटगंवा में आयोजित नार बुमकाल ओपन नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को शानदार माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच फारेस्ट टुकुडांड और कपसरा की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मुकाबले का फैसला ट्रॉईब्रेकर से किया गया, जिसमें फारेस्ट टुकुडांड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विजयी रही और ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि विद्यासागर सिंह, पूर्व अध्यक्ष माँ महामाया शक्कर कारखाना केरता रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जायसवाल साह रहे। कार्यक्रम में एसडीओ पुलिस अनूप एक्का, त्रिभुवन सिंह टेकाम, थाना प्रभारी अमित कौशिक, छोटेलाल तिर्की, राजू सिंह आयाम, गोल्डी खान, डॉ. नारायण टेकाम, देवचंद पंडो सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन समिति में चन्दि्रका प्रसाद आयाम,अपोलो कुजूर, मुकेश आयाम, जयप्रकाश खलखो, सुदामा पोया, रामसाय आयाम, रामबिलास मरावी, रोशन जगत, रामकिशुन पोया, देवनारायण आयाम सहित सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर प्यारे लाल नागवंशी, रामबिलास,बाबूलाल पोया सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
विद्यासागर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा : खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, यह जीवन में अनुशासन और एकता का प्रतीक है। खिलाड़ी जब मैदान में उतरता है, तो वह पूरे गांव और समाज की पहचान बन जाता है।
वहीं नवीन जायसवाल साह ने कहा : खेल भावना हमें संघर्ष और सफलता का सच्चा अर्थ सिखाती है। हार से घबराना नहीं, बल्कि हर बार बेहतर प्रदर्शन करना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है। ग्राम गोटगंवा में हुए इस आयोजन ने क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह को नई दिशा दी है और युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur