Breaking News

नई दिल्ली@कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बघेल भी शामिल

Share


नई दिल्ली,27 अक्टूबर 2025। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर युवा नेताओं तक को शामिल किया गया है, जो पहले चरण में होने वाले मतदान क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। सूची में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी प्रचार अभियान में भाग लेंगे। वरिष्ठ नेताओं में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश जैसे नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने इस बार युवा चेहरों पर भी भरोसा जताया है। सचिन पायलट,कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है, जिससे संगठन में नई ऊर्जा लाने की कोशिश की गई है। बिहार से आने वाले वरिष्ठ नेताओं में अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार और तारिक अनवर को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है, जो राज्य में पार्टी के प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल बने मयंक श्रीवास्तव

Share राज्य शासन ने आईपीएस मयंक श्रीवास्तव को एसएआई प्रतिनियुक्ति के लिए दी मंजूरी राजस्थान …

Leave a Reply