दीपावली पूर्व महाविद्यालय के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन,दीपावली के बाद हुआ वेतन भुगतान
प्रभारी प्राचार्य ने शासन के आदेश की अवहेलना में दिखाई रुचि,क्या होगी प्रभारी प्राचार्य पर कार्यवाही?
बैकुंठपुर,24 अक्टूबर 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नवीन महाविद्यालय पोड़ी बचरा में पदस्थ कर्मचारियों को दीपावली पूर्व वेतन भुगतान नहीं हो सका,बताया जाता है कि वेतन भुगतान दीपावली पश्चात किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव ने शासन के सभी विभागों को यह आदेश दिया था कि वह अपने अपने अधीन कार्यरत कमर्चारियों को दीपावली पूर्व दिनांक 18 अक्टूबर तक वेतन भुगतान कर दें लेकिन कोरिया जिले के नवीन महाविद्यालय पोड़ी बचरा में ऐसा नहीं किया गया और वेतन दीपावली के बाद प्रदान किया गया, यह मामला सीधे तौर पर शासन के आदेश की अवहेलना है और क्या इस मामले में प्रभारी प्राचार्य पर कार्यवाही होगी यह बड़ा सवाल है, वैसे पोड़ी बचरा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अपनी कार्य प्रणालियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं,प्रभारी प्राचार्य होते हुए वह महाविद्यालय कम ही आना जाना करती हैं वह अग्रणी महाविद्यालय से ही अपना काम चलाती हैं और जिला मुख्यालय से ही वह महाविद्यालय के कार्यों के संचालन की सोच रखती हैं, पहले भी इस आशय के समाचार प्रकाशित किए गए थे कि प्रभारी प्राचार्य ज्यादातर घर से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करती हैं और वह नाम मात्र की प्रभारी प्राचार्य हैं, वैसे माना जा रहा है कि महाविद्यालय नियमित नहीं जाने की वजह से ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई और वेतन भुगतान दीपावली पूर्व भुगतान किया जाना संभव नहीं हो सका, अब सवाल यह होता है कि क्या प्रभारी प्राचार्य पर आदेशों की अवहेलना करने को लेकर कार्यवाही होगी या फिर की मनमानी जो अभी तक चलती आई है वह चलती रहेगी इस बार इन्होंने शासन के आदेशों की अवहेलना की है इस आदेश के अवहेलना पर कई जिलों के कलेक्टर ने इस पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है क्या इस गलती के लिए नवीन महाविद्यालय पोड़ी बचरा के पदस्थ प्रभारी प्राचार्य पर भी कार्यवाही की उम्मीद की जा सकती है?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur