1 दिसंबर से नवा रायपुर के महानदी भवन मेंAEBASसिस्टम से लगानी होगी हाजिरी,रजिस्ट्रेशन शुरू
रायपुर,22 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने महानदी भवन स्थित मंत्रालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अटेंडेंस में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह नई प्रणाली आगामी 1 दिसंबर 2025 से पूरी तरह लागू हो जाएगी। GADने इस संबंध में सभी विभागों के सचिवों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 7 नवंबर 2025 तकAEBASपोर्टल पर अपना स्व-पंजीकरण अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा है। इसके बिना 1 दिसंबर के बाद उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाएगी।